Coronavirus India Update: देश में कोरोना केस 53 लाख पार,24 घंटों में 93337 नए मरीज | वनइंडिया हिंदी

2020-09-19 429

The corona virus crisis is continuously deepening in India. In the last 24 hours 93 thousand 337 new cases of corona have been reported in the country. At the same time 1247 people have died. India is second in the world after America, where Corona has the highest number of cases. According to the data released by the Health Ministry on Saturday morning, the number of corona infected in the country has gone up to 53,08,014. In the last 24 hours 93,337 new cases of corona have been reported.

भारत में कोरोना वायरस का संकट लगातार गहराता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1247 लोगों की मौत हो गई है. दुनिया में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,08,014 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए हैं.

#Coronavirus #Covid19

Videos similaires